img

Breaking News

उत्तरकाशी। 

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में के मोरी क्षेत्र में उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर शुक्रवार सुबह 11.56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। मोरी के आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए। झटके महसूस होने पर आमजन घरों के बाहर निकले।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 मापी गई। जबकि भूकंप का केंद्र मोरी तहसील के सिंगतूर वन क्षेत्र के पास दर्ज किया गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि मोरी क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। जिसमें कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई है। भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर दर्ज किया गया।

जनपद के समस्त तहसील, थाना, चौकियों पर दूरभाष पर ली गई सूचनानुसार जनपद में वर्तमान समय में भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Recent News